पूर्व प्रधानाचार्य अब्दुल समद खॉ किए गए सपुर्दे खाक

0
21
अवधनामा  हिन्द इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अब्दुल समद खां के निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों ने गहरा शौक व्यक्त किया है।
नगर के मौहल्ला कोट गर्बी निवासी अब्दुल रऊफ खां के परिवार में जन्मे अब्दुल समद खां ने अपने केरियर की शुरूआत हिन्द इण्टर कालेज मे रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के रूप मे की ओर वर्ष  1991 मे कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप मे 1996 तक कार्य किया। अब्दुल समद खां पिछले कई साल से बीमार चल रहे थे। जिनका ईलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनो ने शौक सभा आयोजित कर उन्हे खिराजे अकीदत पेश किया गया। हिन्द इण्टर कालेज मे दोपहर को शिक्षकों ने भी शौक संवेदना व्यक्त की। देर रात उन्हे ग़मग़ीन माहोल मे कब्रिस्तान इमाम बारगाह रौशन खां मे सुपुर्देखाक किया गया। उधर अब्दुस समद खां के परिवार से जुड़े वदूद खां ने बताया कि अब्दुल समद खां के पिता कोतवाल रह चुके हैं उनके परिवार मे पत्नी व तीन पुत्र और एक पुत्री है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here