बीजेपी कार्यालय पर बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100 वी जयंती मनाई गई। जिसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जीवन वृत्त पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान बाजपेयी जी के साथ कार्य कर चुके सेवानिवृत्त अध्यापक छोटेलाल गुप्ता को सम्मानित किया गया।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने उनको याद करते हुए कहा कि उनके सुशासन, आर्थिक सुधारों व भारतीय राजनीति में अद्वितीय योगदान को याद किया। उन्होंने अटल जी की कविता “मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं… लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं” से अपने उद्बोधन की शुरुआत की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1998 में, जब देश राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा था, अटल जी ने स्थिरता और सुशासन का एक मॉडल प्रस्तुत किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि अटल जी की 100वीं जयंती हमें उनके आदर्शों पर चलकर सुशासन और एकता के साथ नए भारत का निर्माण करने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, संतोष सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल जायसवाल, अमरनाथ पटेल, राजेश यादव, सानंदन पटेल,गोलू सिंह, अभिषेक पाण्डेय, आकाश श्रीवास्तव, दिनेश जायसवाल, रामाज्ञा निषाद, जितेंद्र पाल सिंह, अशोक तिवारी, संतोष जायसवाल, विवेक गुप्ता, पुंडरीक पटेल उपस्थित रहे।
Also read