Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeपूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने किया पं.विश्वम्भर सिंह द्वार का लोकार्पण

पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने किया पं.विश्वम्भर सिंह द्वार का लोकार्पण

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मोक्षायतन योग संस्थान के तत्वावधान मंे महानगर के प्रथम राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विश्वम्भर सिंह की निर्मित द्वार के लोकार्पण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को मोक्षायतन का सर्वोच्च सम्मान भारत योग स्वास्थ्यश्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने पं.विश्वम्भर से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए उनके आदर्शो का अनुसरण करने का आहवान किया।
पं.विश्वम्बर सिंह के आवास की ओर जाने वाले मार्ग पर बनाये गये पं.विश्वम्भर सिंह द्वार का लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द व उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद ने किया। जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि पंडित जी की गुरु परंपरा को उनके पुत्र योग गुरु स्वामी भारत भूषण जी और आगे की दो पीढ़ियों ने विश्व पटल तक पहुंचाया। उन्होंने दक्षिणी अमरीकी देश सूरीनाम की घटना को दोहराया जब विश्व इतिहास में पहली बार दो देशों के राष्ट्रध्यक्षों ने एक साथ योगाभ्यास किया। वह भी गुरु भारत भूषण की योग कक्षा में। उन्होंने कहा कि वह तीन साल से मोक्षायतन योग संस्थान में आना चाहते थे, लेकिन कोरोना की विभीषिका से कार्यक्रम स्थगित होता रहा। आखिरकार आज वह आपके बीच है। अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु स्वामी भारत भूषण ने अपने खास अंदाज में कहा कि यद्यपि योग मार्ग में ईर्ष्या के लिए कोई स्थान नहीं है फिर भी रामनाथ कोविंद के सौभाग्य से मुझे थोड़ी ईर्ष्या हो रही है, कि मेरे पूज्य पिता पंडित विश्वंभर सिंह जिस जलगोविद मठ के पीठाधीश्वर हुआ करते थे, हमने तो सिर्फ उसका नाम ही सुना था, लेकिन महामहिम के रूप में रामनाथ कोविंद जी ने उस मठ के दर्शन भी किए हैं। उन्होंने कहा कि राम नाथ कोविंद पूर्व राष्ट्रपति के रूप नहीं बल्कि 5 साल के कार्यकाल मे उनकी सरकार ने देश को एक मज़बूत लोकतंत्र के रूप में दुनिया को दंग और दुष्टों को तंग करने वाले जो फैसले लिए हैं, उनके कारण हमेशा एक अभूतपूर्व राष्ट्रपति बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि महापौर संजीव वालिया के नेतृत्व में सहारनपुर नगर निगम ने मार्ग का नामकरण व नगर का सबसे विशाल भव्य पंडित विश्वंभर सिंह द्वार का निर्माण करके, सभी को वैसा बनने की प्रेरणा का ज्योति स्तंभ खड़ा कर दिया है। इस अवसर पर संसदीय कार्य व उद्योग मंत्री जसवंत सिंह, पूर्व राजनयिक आचार्या प्रतिष्ठा, सांसद प्रदीप चौधरी, महापौर संजीव वालिया, नगर विधायक राजीव गुंबर, नकूड़ विधायक मुकेश चौधरी, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular