अवधनामा संवाददाता
20रू.मूल्य के विशेष आवरण लिफाफे का विजय जैन ने किया अनावरण
सोनभद्र,/ब्यूरो सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सोनभद्र जनपद के मुख्यालय पर रावटसगंज मुख्य डाकघर के कर्मचारियों द्वारा स्वयं तिरंगा थीम पर मुख्य डाकघर को सजाया गया था जिसकी सुंदरता देखते ही बनती थी सोमवार को रावटसगंज डाकघर समेत जनपद के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित सभी शाखा डाकघरों के कर्मचारियों ने भी उत्साह के साथ सभी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं ध्वजारोहण समारोह हिस्सा लिया सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार जैन रहे।मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य डाकघर में ध्वजारोहण किया गया साथ में श्री मनीष कुमार सिंह निरीक्षक डाकघर रावटसगंज उपमंडल एवं श्री रमेश कुमार तिवारी पोस्ट मास्टर भी मौजूद थे ध्वजारोहण के पश्चात सभी ने राष्ट्रगान गाया तत्पश्चात भारतीय डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा विषय पर ₹20 मूल्य का विशेष आवरण लिफाफा का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विजय जैन द्वारा किया गया मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बताया कि तिरंगा झंडा हर भारती के लिए गौरव का प्रतीक है राष्ट्रीय अखंडता का प्रतिनिधित्व करता है और भारतीय लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का घोतक है मुख्य अतिथि समेत सभी कर्मचारियों ने वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा फ्लैग कोर्ट में किए गए संशोधनों का स्वागत किया केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के समर्थक प्रयासों के कारण माननीय प्रधानमंत्री जी का हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया है और प्रत्येक भारती को अपने घर पर बहुत ही शान से तिरंगा लहराया है भारतीय डाक विभाग ने जन जन तक राष्ट्रीय झंडा के विक्रय एवं वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिस में उपस्थित कर्मचारी गण जेपी श्रीवास्तव मेल ओवरसीज नंदलाल गुप्ता डाक सहायक किरण वर्मा आदित्य नंद पाठक पीयूष दुबे निखिल बाजपेई अटल चौबे संतोष मिश्रा ऋतु सिंह विनोद सिंह आनंद मोहन मस्ताना राय मौजूद रहे
Also read