अवधनामा संवाददाता
कोरोना से प्रभवित हुई रेलगाड़ियों सहित नए प्लेटफॉर्म बनाने की भी रखी मांग
सहारनपुर। रेलवे सहित विभिन्न प्रोटोकॉल वाले महत्वपूर्ण मंत्री एवं सहारनपुर के प्रभारी मंत्री अश्वनी वैष्णव से पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने भेंट कर उन्हंे 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए लंबित मांगो का निस्तारण शीघ्र करने की मांग की, जिस पर रेल मंत्री ने अधिकतर मांगो को व्यवहारिक मानते हुए शीघ्र ही निस्तारण का आश्वासन भी दिया।
सर्किट हाउस में प्रवास कर रहे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से पूर्व भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने भेंट की और उन्हंे सौंपे ज्ञापन में बताया कि कोरोना काल मे सहारनपुर की 20-25 रेल गाड़ियां प्रभावित हुई थी, जिसके चलते ही आम यात्री को बेहद असुविधा हो रही है, उन्हें अविलम्ब बहाल किया जाए। देश की राजधानी दिल्ली के लिए सुबह 9 बजे के बाद सहारनपुर से कोई रेल नही होने के कारण यात्रियों को हो रही असुविधा से बचाने के लिए कम से कम 1-2 रेल अवश्य चलाई जाए। सहारनपुर में प्रसिद्ध माँ शाकम्भरी देवी सिद्ध पीठ होने एवं उत्तराखण्ड राज्य के विकास नगर तक रेलवे ट्रेक का निर्माण किया जाए, जिससे तीर्थ यात्रियों को भी लाभ सहित धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और घाड़ क्षेत्र का भी सम्पूर्ण विकास होगा। भारत की प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम को मेरठ से आगे सहारनपुर तक लाया जाये। प्लेटफॉर्म 4-5-6 पर बने फुट ओवर ब्रिज जो कि सैकिंड एंट्री को जोड़ता है, ऊक्त पुल को सैकिंड एंट्री के बाहर एवं आरएमएस तक निर्माण कराया जाए। सहारनपुर जंक्शन पर अधिक रेलों के होने की वजह से अधिकतर प्लेटफॉर्म खाली नही रहते हैं, जिस कारण गाड़ियां आउटर पर खड़ी रहती है, इसलिए जंक्शन पर 2 नए प्लेटफॉर्म बनाये जाएं। रेलवे कालोनियों में सीवर लाइन का विस्तार हो। प्लेटफॉर्म नम्बर 4-5 को जोड़ने के लिए स्वचालित सीढ़ियों (एक्सीलेटर) का निर्माण किया जाना बेहद जरूरी है। आरक्षित टिकट केंद्रों को 24 घन्टे टिकट कैंसिलेशन के लिए खोला जाए। गाड़ी संख्या 14163, 14164 संगम एक्सप्रेस जो प्रयागराज से मेरठ तक आती है, उसे सहारनपुर तक लाया जाए। कोविड काल से पहले ईएमयू एक्सप्रेस जो लुधियाना से चलकर सहारनपुर तक आती रही है, अब सिर्फ अम्बाला तक ही आ रही है, जबकि उसे सहारनपुर तक आने की व्यवस्था सुनिश्चित की जय। कोविड काल से पहले गाड़ी संख्या 19020, 19019 बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस मुम्बई से जो सहारनपुर होकर आती-जाती रही है, लेकिन वर्तमान में उसे टपरी जंक्शन से ही निकाला जा रहा है, जबकि सहारनपुर के यात्रियांे को होने वाली भारी असुविधा से बचाने के लिए अविलम्ब सहारनपुर भी आने की पूर्व की व्यवस्था को बहाल किया जाए। इस दौरान भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा के साथ भाजपा कैराना सांसद प्रदीप चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधि भी प्रमुख रूप से शामिल रहे।