Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeपूर्व सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

पूर्व सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

 

Former MP inspected community health centers

अवधनामा संवाददाता

स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीनेषन के बारे में ली जानकारी

सहारनपुर (Saharanpur)। पूर्व संासद राघव लखन पाल शर्मा ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आवास विकास समेत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर वहां चल रहे वैक्सीनेषन कार्यो की जानकारी ली और स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता कर सरकार की मंषा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाये जाने के निर्देष दिये।

आज पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने आवास विकास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, छुटमलपुर के प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बेहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँच कोविड वेक्सीन केंद्रों का निरीक्षण किया और चिकित्सा कर्मियों से टीकाकरण व स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी ली। फतेहपुर के चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेंटर व ब्लड बैंक की मांग रखी गई, जिसके बाद उन्होंने एमएलसी मेरठ श्रीचंद शर्मा से इस स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेकर अपने फंड से ट्रॉमा सेंटर बनवाने का आग्रह किया। जिस पर विधायक श्रीचंद ने शीघ्र ही इन्हें बनवाने का आस्वाशन दिया। बेहट में स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और वैक्सीन लगवाने को लेकर डॉक्टर से जानकारी ली तथा वहां पर उपस्थित लेखपाल व ग्राम सचिव को लोगों को वैक्सीन लगवाने को लेकर अपील करने को कहा। जिला उपाध्यक्ष सोनेन्द्र राणा, बेहट मण्डल अध्यक्ष सुभाष सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजेंदर सैनी, सेक्टर संयोजक श्रीपाल शर्मा, अरुण शर्मा, सुधीर पंवार, मांगेराम शर्मा, विकास गुप्ता, सुनील पंवार, तनुज शर्मा, शिवम् गोयल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular