प्रतापगढ़ के शहीद रितेश पाल के घर पहुंची पूर्व विधायक, सपा नेत्री पूजा पाल, दी श्रद्धांजलि

0
118

Former MLA, SP leader Pooja Pal reached the house of martyr Ritesh Pal of Pratapgarh, paid tribute

अवधनामा संवाददाता

परिजनों से मिलकर ढाढ़स बधाया, किया आर्थिक मदद

प्रयागराज (Prayagraj)।हिमांचल में हुए भूस्ख लन में प्रतापगढ़ जनपद के पुरे भैया गांव निवासी सेना के जवान नायक रितेश पाल के शहीद होने पर सपा नेत्री, पूर्व विधायक पूजा पाल ने आज अमर शहीद रितेश पाल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर ढाढ़स बधाया। पूर्व विधायक ने शहीद की पत्नी श्रीमती सुशीला पाल, बेटे प्रतीक पाल और दो वर्ष की बेटी अनन्या से भी मिली और 50हजार रूपये की आर्थिक मदद भी किया। आश्वासन दिया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से मिलकर अवगत कराएंगी। पूर्व विधायक पूजा पाल ने उस जमीन का भी निरीक्षण किया जहाँ शहीद स्थल प्रस्तावित है।
इसके बाद जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के कार्यालय भी गईं जहाँ सक्षम अधिकारी को ज्ञापन देकर शहीद के शव का अंतिम संस्कार किये जाने वाले स्थल को शहीद स्मारक के रूप मे विकसित करने, शहीद की पत्नी के नाम पेट्रोल पम्प अथवा गैस एजेंसी स्वीकृत किये जाने, बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा की व्यवस्था कराने किमांग की है।
पूर्व विधायक श्रीमती पूजा पाल के साथ विवेक पाल धनगर, राम बहादुर पाल, रिशु यादव, आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here