इटावा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक लखना एवं अनुसूचित जाति जनजाति आयोग सदस्य के के राज व युवा भाजपा नेता आयुष राज ने मुलाकात कर भरथना विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की।
मुख्यमंत्री आवास पर पूर्व विधायक एवं अनुसूचित जाति जनजाति आयोग सदस्य के.के.राज व पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य प्रत्याशी एवं युवा भाजपा नेता आयुष राज ने मुलाकात की तथा भर्थना विधानसभा क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने की मांग की।पूर्व विधायक एवं अनुसूचित जाति जनजाति आयोग सदस्य के.के.राज ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरी बात को बहुत ही गम्भीरता से सुना और भर्थना विधानसभा क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।