भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ

0
502

अवधनामा संवाददाता

ओरन/बांदा। भाजपा नगर निकाय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आनंद शुक्ला मऊ मानिकपुर पूर्व विधायक द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रत्याशिता घोषित होने के बाद हमें शीर्ष नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए तथा टिकट वितरण के सभी भेदभाव मनमुटाव भुलाकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी एडवोकेट मनोज द्विवेदी को जिताने का संकल्प लेना चाहिएद्य राजेश द्विवेदी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य/पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनसंपर्क को तेज करके प्रत्याशी के हौसले को बुलंद करना है और आने वाली 11 मई को आपसी भेदभाव मनमुटाव भुलाकर अधिक से अधिक मतदान करके पार्टी द्वारा घोषित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज द्विवेदी तथा पार्टी के सभी सभासदों को भारी बहुमत से विजय बनाएं। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर द्विवेदी ने किया। इस मौके पर मनोज द्विवेदी प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष, योगेश द्विवेदी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, रामबाबू त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी चुनाव संयोजक, प्रभाकर द्विवेदी, बिंदेश्वरी तिवारी, भोला कोटार्य रामसुफल द्विवेदी, चुन्नू कुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा राघवेंद्र द्विवेदी केदार द्विवेदी, संतोष पांडे बबलू पांडे सहित सभासद के सभी उम्मीदवार भारी संख्या में नगर के गणमान्य व्यक्ति व भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here