ललितपुर। महरौनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे फेरनलाल अहिरवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने की मांग उठाते हुये अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार द्वारा की गयी अमर्यादित टिप्पणी को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया। ज्ञापन में बताया कि बहुजन समाज पार्टी से महरौनी विधानसभा से पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार ने विगत 24 दिसम्बर 2024 को हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति बहुत ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। आरोप लगाया कि पूर्व विधायक फेरनलाल द्वारा योजनात्मक तरीके से सोच समझ कर दंगा भड़काने के उद्देश्य से ललितपुर जैसे शान्त शहर का माहौल खराब करने और अपने राजनीतिक छवि बनाने के लिये भगवान के प्रति बहुत ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, जो कि शोभनीय नही है। इस घटना के बाद से हिन्दू धर्म के लोगो को काफी रोष व्याप्त है। संगठन पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से पूर्व विधायक के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने की मांग उठायी। ज्ञापन देते समय विभाग मंत्री झांसी सचिन दुबे, दिनेश साहू, गौरव शर्मा, राजा कुशवाहा, बलराम पचौरी, छोटे चौबे, कमलेश सोनी, विक्की बाबा, अंशुल पाठक, नन्दकिशोर विश्वकर्मा, प्रशान्त सोनी, शिवम सोनी, सुमित कुशवाहा, बालकिशन के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार की मुश्किलें बढ़ीं
गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की उठी मांग
राष्ट्रीय बजरंग दल ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र
Also read