पूर्व मंत्री ने लिया घायलों का हाल, जताया दुख

0
105

Former minister took the condition of the injured, expressed grief

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी(Barabanki)। अयोध्या लखनऊ मार्ग पर रामसनेही घाट में हुए दर्दनाक हादसे का संज्ञान में लेते हुए समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां शवों के ढेर व लोगों का दुख देख उनकी आंखे नम हो गईं।उन्होंने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना और तत्काल डाक्टरों से कहकर बेहतर इलाज करने के लिए कहा। उसके बाद सीएचसी रामसनेही घाट भी पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के लिए प्रशासन से मांग की है। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद गोप ने कहा कि हमारा प्रयास है कि घायलों का बेहतर इलाज और मृतकों का जल्द से जल्द पी एम करा कर उनके परिवारों को पहुंचाना। समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि जहां भी हो इस दुख की घड़ी में घायलों की हर सम्भव मदद करें। इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि ईश्वर मरने वालों की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को सदमा बर्दास्त करने सहन शक्ति प्रदान करे।
इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here