पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0
400

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने नीलम निषाद कप्तान गुप्तारघाट, तृप्ति सदर बाजार तथा अदबिया बानो धारा रोड राठहवेली को किया सम्मानित।इण्डो श्रीलंका टेनिस बॉल क्रिकेट सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया ,देश की टीम की ओर से खेलते हुए अयोध्या उत्तर प्रदेश की नीलम निषाद कप्तान गुप्तारघाट, तृप्ति सदर बाजार तथा अदबिया बानो धारा रोड राठहवेली ने भारतीय टीम को 3-0 से सीरीज को जिताने तथा देश को गौरवान्वित करने का कार्य किया,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम ने सभी खिलाड़ियों को बुके देकर सम्मानित किया, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि जिस तरह अयोध्या विधानसभा की बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है आज गर्व है इनपर लेकिन मौजूदा सरकार इन खिलाड़ियों पर ध्यान नहीं दे रही है आज खिलाड़ी अपने खर्चे पर खेल रहे है सरकार की तरफ से कोई सुविधा इनको नही मिल रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि श्रीलंका जाकर देश का नाम रोशन करने वाली सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और सरकार से इन्हे खेल संबंधित सभी सुविधा देने की मांग करता हूं, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार आज बेटियो के प्रति संवेदनहीन हो गई है, आज खिलाड़ियों को वो मूल सुविधाएं नही दी जा रही है जो सपा सरकार मे दी जाती थी, अयोध्या महानगर की सभी बेटियो को शुभकामनाए देता हूं, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव,महासचिव हामिद जाफर मीसम, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, अंसार अहमद बब्बन, जगदीश यादव, भगवान दीन निषाद, शिवांशु तिवारी, प्रदीप निषाद, राहुल निषाद, रंजन निषाद इत्यादि लोग मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here