पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

0
176

अवधनामा संवाददाता

बढ़नी सिद्धार्थनगर। बढ़नी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पकड़िहवा में रविवार को प्राथमिक विद्यालय पकड़िहवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजन कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां और महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया गया तो वही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आयूष्मान कार्ड भी वितरण किया गया। अध्यक्षता भाजपा नेता राजू शाही ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहां हम सब देशवासी सौभाग्यशाली हैं जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। हम सब को संकल्प लेना चाहिए की विकसित देश बनाएं। केंद्र व प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। सरकार ने अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। क्रार्यक्रम संचालन कर रहे राजीव मौर्या ने कहा है कि सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार गांव में जा कर विभाग के लोग कर रहे हैं। वहां उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जयसवाल,ए.डी.ओ शकील अहमद, प्रधान यशोदा नन्द मिश्रा,ग्राम पंचायत सचिव रविकांत यादव राधेश्याम तिवारी, राजेश सिंह, प्रभात तिवारी, अमित दुबे, कृष्णा मिश्रा, दीपू मौर्या, शिवनाथ मौर्या,प्रमोद पाण्डेय,स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here