शाहपुर सरकंडेडीह में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद एवम इस्तिखार उर्फ नागर ने फीता काटकर किया गया क्रिकेट मैच का उद्घाटन–

0
154

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। इस्लामगंज बाजार क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर सरकंडेडीह ग्राम पंचायत SPL शान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता क्रिकेट क्लब के तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया है।क्रिकेट मैच उद्घाटन का पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद व वार्ड न0 32 से जिला पंचायत प्रत्याशी इस्तिखार उर्फ नागर के द्वारा किया गया।उद्घाटन के बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों और मैच के दोनों अंपायर से हाथ मिला कर परिचय किया। जिसके बाद दोनों मुखिया क्रिकेट खेलकर मैदान का जायजा लेते हुए नजर आए। वही मुखिया प्रतिनिधि शकील अहमद ने बताया कि सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से हमारे समाज में काफी भाईचारा बढ़ती है।साथ मे शिक्षा भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा के खेल से हमें काफी शारीरिक और मानसिक रूप से लाभ मिलता है। वह क्रिकेट से समाज में भाईचारा और एकता का भी संदेश जाता है। इसी कारण से खेल को खेल की भावना से खेलने चाहिए।इफ्तिखार उर्फ नागर ने कहा खेल एवं खिलाड़ियों को हरसंभव प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम सभा और कमेटी सदैव खड़ी है । मैच का लुफ्त उठाने के लिए आस-पड़ोस के क्षेत्र के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हुई। मौके पर अध्यक्ष असगर पठान,,संचालक सादाब खान,,अनस ठाकुर,,अयान खान,,सैयद मस्तान अली,,सैयद शान अली,,अनस खान,,अबूबकर खान,,हसन खान,,अरबाज खान,,सद्दाम उर्फ नेता,,एडवाकेट जैद खान,,गुफरान खान,,कौसर खान,,एवं अन्य दर्शक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here