क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी देश की स्थिति से चिंतित

0
119

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने देश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।सुनील गावस्कर ने शनिवार को 26वें लाल बहादुर शास्त्री स्मृति व्याख्यान के दौरान कहा कि देश मुश्किल में है, हमारे कुछ युवा सड़कों पर उतरे हुए हैं जबकि उन्हें अपनी कक्षाओं में होना चाहिए, सड़कों पर उतरने की वजह से उनमें से कुछ को अस्पताल जाना पड़ा।

 

उन्होंने कहा कि हम उस भारत में विश्वास रखते हैं जहां के लोग संकट के इस समय से उबर जाएंगे।

https://twitter.com/DrRakeshKRatho1/status/1216022126026616832?s=20

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत, देशभर के विरोध प्रदर्शन से बने मौजूदा मुश्किल हालात से उबर जाएगा, जैसे अतीत में वह कई संकट की स्थितियों से निपटने में सफल रहा है।

उन्होंने कहा कि हम अपना भविष्य बनाने और भारत को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। एक देश के रूप में हम तभी आगे बढ़ सकते हैं जब हम सभी एकजुट हों, जब हम सभी सामान्य भारतीय होंगे, खेल ने हमें यही सिखाया है।

उन्होंने कहा कि देश केवल तभी एकजुट रह सकता है, जब हम ख़ुद को सबसे पहले भारतीय समझे।

उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1965 के युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारा दिमाग ऐसे ही एक बड़े संकट की तरफ जाता है, जब 1965 में हमारी पड़ोसियों ने हम पर हमला किया था और हम उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here