देवबंद के पूर्व विधायक ठा.विरेन्द्र व हरिद्वार के पूर्व विधायक विरेन्द्र ने रालोद की ली सदस्यता

0
77

 

Former Deoband MLA Tha. Virendra and Haridwar's former MLA Virendra took membership of RLD

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। देवबंद के पूर्व विधायक ठाकुर विरेन्द्र सिंह व हरिद्वार के पूर्व विधायक विरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के समक्ष पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

दिल्ली स्थित रालोद के केन्द्रीय कार्यालय पर पार्टी सुप्रीमों जयंत चौधरी के सम्मुख देवबंद के पूर्व विधायक ठाकुर विरेन्द्र सिंह व हरिद्वार के पूर्व विधायक विरेन्द्र सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिस पर जयंत चौधरी ने दोंनो पूर्व विधायकों का सम्मान करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमपाल शास्त्री ने दोंनो पूर्व विधायकों के पार्टी में शामिल होने को शुभ संकेत बताते हुए कहा कि पार्टी का परिवार बढ रहा है, इसका विधान सभा चुनाव में लाभ अवश्य मिलेगा। ठाकुर वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले चौ.नीरपाल सिंह व नोमान मसूद के शामिल होने पर उन्होंने भी उन्होंने भी पार्टी में शामिल होने का निश्चय किया था, ताकि रालोद को मजबूत कर किसानों की लड़ाई को मजबूती से उठाया जा सकंे। राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि ठाकुर वीरेन्द्र सिंह व चौ नीरपाल सिंह के आने से पार्टी को बल मिलेगा। चौ.नीरपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल ही किसान मजदूरों के लिए सही विकल्प है। 2022 में सरकार बनेगी। सभी साथी पूरी ताकत के साथ जुटे रहे। इस अवसर पर चौ.वीरपाल मलिक, ठा.संजय, ठा.अजय सिंह, अरविंद सिंह, राहुल गुर्जर, अनिल शर्मा, महिन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here