सुल्तानपुर।फ्लाई व्हील्स शोरूम का नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट गभड़िया मंडी मोड़ पर पूर्व ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू ने अपने हाथों से फीता काटकर उद्घाटन किया।वारंटी के साथ यहां मिल रही पुरानी गाड़िया वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे स्टोर में मौजूद कारों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इसके बाद स्टोर में जाकर उस कार का फिजिकली निरीक्षण कर सकते हैं।पुरानी कार खरीदना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। कई लोग इस डर से पुरानी कार नहीं खरीदते कि कहीं उन्हें घटिया कार न मिल जाए।पुरानी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए सुल्तानपुर में शोरूम खोलने का फैसला किया है। परवेज खान ने यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि शोरूम का पुरानी कारों को बेचने के लिए खोला गया है।
हमारे यहां हर कंपनी की टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियां उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि हमारे शोरूम के माध्यम से बेची जाने वाली कारों को परिवहन विभाग द्वारा प्रमाणित किया जाएगा तथा वारंटी भी प्रदान की जाती है। विशेष रूप से लोग अपने लिए वाहन खरीदने पर अधिक ध्यान दे रहे हैं और ऐसे में 2से5 लाख रुपये तक की पुरानी कारों की अच्छी मांग होती है। शोरूम के मालिक परवेज खान को यश भद्र सिंह मोनू ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उक्त मौके पर फिरोज खान प्रधान फिरोजपुर, नैय्यर खान, मोहम्मद दाऊद खान, जीशान उर्फ काजू, आर्कम उर्फ जिबू, हसनैन, आमिर खान, साहिल खान, फैजान अंसारी, नजीब खान, मेराज खान आदि मौजूद रहे।