Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्राईवेट टीचर एसोसियेशन का गठन

प्राईवेट टीचर एसोसियेशन का गठन

लखनऊ 5 सितम्बर ।
शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्राइवेट टीचर्स के संघर्ष हेतु प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन का गठन किया गया ।आशियाना क्षेत्र के आस्था कोचिंग मल्टिएक्टिटी सेंटर के पास लखनऊ में उत्तर प्रदेश के प्राइवेट टीचर्स के शोषण के खिलाफ मोर्चा खोला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता का संघ की संरक्षक श्री शिषिर बाजपेई ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा की जब मैनेजमेंट ने बीते वर्षो मे फायदे कोई शेयर नही दिया तो आज नुक्सान मे क्यो शेयर मांग रहे । म प्रदेश अधक्ष श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कोविद १९ के समय से स्कूल प्रबंधकों द्वारा अपने शिक्षको को नौकरी से निकाल दिया, कुछ को आधा वेतन दिया है रहा तो कुछ को वेतन दिया ही नहीं जा रहा है। इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए एसोसिएशन वचन बद्ध है। और प्रारंभिक कार्यवाही कर दी गई है।जिससे स्कूल को नोटिस भी मिलने लगा है। वारिष्ठ अध्यापक वी सी पाठक ने कहा आवश्यकता पड़ने पर सभी सदस्य एवम् पदाधिकारी शिक्षा मंत्री का घेराव करेंगे। कोर्ट मे पी आई एल कर शिक्षको का पूर्ण वेतन दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं। साथ ही जिन अध्यापको को घर बैठा दिया गया है ।उनको भी आधा वेतन मिले इसके लिये भी स्कूल को पत्र लिखा गया है । मई जून की सैलरी के लिये जुलाई मे ही शासन स्तर पर कार्यवाही करी जा चुकी है।

इस कार्यक्रम मे पदाधिकारी श्री वी सी पाठक, नागेन्द्र सिंह, अक्षय तिवारी, सतीश पांडेय, धीरेन्द्र, ज्योती किरन रतन जितेंद्र भट्ट, मौरिस, विक्रम, सुरेन्द्र, सहित सैकड़ों शिक्षक एकत्रित हुए। जय श्री राम के घोष से सभी टिचरो ने अपने हक के लिये लड़ने का फैसला किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular