Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeउत्तर प्रदेश में कानून के राज को बसपा की सरकार बनना समय...

उत्तर प्रदेश में कानून के राज को बसपा की सरकार बनना समय की जरूरत,-शमशेर बौद्ध

भावलपुर और बनवीरपुर में हुई बसपा की बैठक

गुरुवार को भावलपुर और बनवीरपुर में बहुजन समाज पार्टी की बैठकें आयोजित की गई। बैठकों में पोलिंग बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं को नौ अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम और रैली में पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया। बसपा के विधानसभा प्रभारी शमशेर बौद्ध ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश में भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप शासन व्यवस्था की स्थापना के लिए संघर्षरत है।

बहुजन समाज पार्टी एक पात्र राष्ट्रीय पार्टी है जिसने भाईचारा कायम करके देश के सभी राज्यों में संगठन खड़ा किया है। प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि अन्याय अत्याचार और अपराध से दुःखी जनता बहन मायावती के शासन की याद कर रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों जातिवादी, आरक्षण विरोधी और पूंजीपतियों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित पार्टियां हैं। देश में सामाजिक और आर्थिक गैर बराबरी के लिए ये दोनों पार्टियां बराबर की जिम्मेदार हैं। जो लोग बसपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं उन्हें नौ अक्टूबर को जबाब मिल जायेगा।

सेक्टर अध्यक्ष राम शंकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम करने के लिए बहन मायावती जी का पांचवी बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना समय की जरूरत है। धर्मेंद्र कुमार गौतम,राम प्रताप गौतम, मनोज कुमार , रीता देवी, प्रदीप कुमार,रामकरन, श्याम लाल,माताफेर, सुशीला ,राजन कुमार,अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular