आज तुरंत कैश के लिए हमें बैंकों की लंबी लाइन में लगना नहीं पड़ता। हम एटीएम की सहायता से जब चाहे कैश निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए भी हमें एटीएम कार्ड की जरूरत है। आप एटीएम कार्ड के बिना कैश नहीं निकाल सकते ये पूरा सत्य नहीं है। आज हम जानेंगे कि Aeps प्रोसेस की मदद से कैसे निकासी की जा सकती है।
आज कैश निकासी के लिए हमारे पास 24 घंटे अवेलेबल रहने वाला एटीएम है। एटीएम के जरिए आप जब चाहे कैश निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड की आवश्यकता होगी। लेकिन अगर ये एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड न हो तो?
ऐसी स्थिति में आप आधार कार्ड के जरिए भी आसानी से निकासी कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। सुरक्षा को देखते हुए कई बैंकों ने ये सर्विस बंद रखी है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में ये सर्विस अभी भी उपलब्ध है। सबसे पहले जानेंगे इस प्रोसेस (Aeps Cash Withdrawal Proccess) से कैसे कैश निकाल सकते हैं।
AePS Cash Withdrawal: कैसे निकाले पैसे?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने घर के पास मौजूद माइक्रो एटीएम में जाना होगा।
स्टेप 2- अब यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, इनमें से Cash Withdrawal का ऑप्शन चुनें।
स्टेप 3- इसके बाद यहां अपना पिन नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- फिर लोकेशन नंबर या एरिया का पिन कोड दर्ज करें।
स्टेप 5- अंत में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 6- इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैन करते ही आपको शॉ होगा कि आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो चुका है।
आपको जो रसीद मिली है, इसे कलेक्ट कर लें।
कहां मिलता है Micro ATM?
आप Micro ATM जैसी सर्विस बीसी (Business Correspondent) से ले सकते हैं। ये बैंक का ही एजेंट होता है, जो ग्राहकों को जरूरी सर्विस प्रदान करता है।
आधार कार्ड से कर सकते हैं ये काम
आप AePS प्रोसेस से सिर्फ कैश निकासी ही नहीं, बल्कि बैंक से जुड़े अन्य काम भी कर सकते हैं-
- बैलेंस चेक करना
- कैश जमा करना
- किसी अन्य को पैसे ट्रांसफर करना
कितना कर सकते हैं निकासी?
आप AePS प्रोसेस से एक दिन में कितना कैश निकाल पाएंगे, ये बैंक पर निर्भर करता है। हर बैंक ही अलग लिमिट हो सकती है।