बिना परमिशन आम के पेंड़ को काट रहे लोगों को वन विभाग रोका

0
169

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जटहा थाना क्षेत्र के पड़री पिपरपांती में रविवार की सुबह फल लगे आम के पेंड़ को वन विभाग के कर्मचारियों ने काटने से रोक दिया। किन्तु समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की तरफ से कोई लिखित कार्यवाही नहीं की जा सकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार पड़री पिपरपांती में रविवार की सुबह बिना परमिट कराये तथा फल से लगे हरे आम के पेंड़ को भू स्वामी द्वारा कटवा लिया गया था और दूसरे आम के पेंड़ को काटने की तैयारी हो ही रही थी कि किसी की सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुँच गये। हरे आम के फल लगे पेंड़ के कटने की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर सही पाया और पुनः अपने अधिकारी को अवगत करा दिये। वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुँचे वन कर्मियों को कटान किये गये हरे आम के फलदार पेंड़ को अगली कार्यवाही होने तक वहीं मौके पर रहे आरोपी वशिष्ठ शर्मा के हवाले सुरक्षित कर दिया। इस संबंध में वन दरोगा रामध्यान पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और सही पाया गया है। इसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here