वन विभाग एसटीएफ प्रभारी ने अवैध कटान के तहत लकड़ी लदी दो पिकअप पकड़ा

0
82

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । वन विभाग के एसटीएफ प्रभारी रविशंकर प्रसाद द्वारा अवैध कटान को लेकर लगातार की जा रही छापेमारी और पकड़ धड़ के बाद अवैध कटान में संलिप्त वन कर्मियों एवं ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।  इसी क्रम में रविवार को एसटीएफ प्रभारी रविशंकर प्रसाद ने कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित दो गांव से बिना परमिट के अवैध कटान कर पिकअप से ले जाई जा रही प्रतिबंधित पेड़ आम की लकड़ी को पिकअप सहित रंगे हाथ पकड़ लिया है। लकड़ी लदी पिकअप को एसटीएफ प्रभारी ने कार्यवाही किए जाने हेतु कुमारगंज रेंज कार्यालय पहुंचा दिया है। एसटीएफ प्रभारी रविशंकर ने बताया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित परसवा तथा हरिनाथ पुर गांव से काटकर हरे आम के वृक्ष की लकड़ी को दो पिकअप से ले जाया जा रहा था ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए लकड़ी लोड दोनों पिकअप को पकड़ लिया गया। जांच पड़ताल में पता चला कि अवैध कटान कराने वाले ठेकेदारों के नाम नंगू पांडे कुचेरा और मुकेश शुक्ला निवासी इनायत नगर हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here