अवैध कब्जे से नीयत से डाली गई झोपड़ी वन विभाग हटवाया,5 दर्जन आदिवासी महिलाएं हिरासत में

0
96

 

अवधनामा संवाददाता

मझौली में 32 बीघा वन भूमि पर आदिवासियों द्वारा किया जा रहा था कब्जा
संयुक्त टीम ने उक्त स्थल को कराया कब्जा मुक्त 
सोनभद्र/दुद्धी| रेनुकूट वन प्रभाग के दुद्धी वन रेंज के अंतर्गत रजखड़ बीट के मझौली कंपार्टमेंट नं 4 कादल के झुमरिया जंगल में 32 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे के नियत से डाली गई दर्जनों झोपड़ी राजस्व विभाग , वन विभाग व पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया और उक्त भारी भरकम क्षेत्र में जुताई की तैयारी में लगे 5 दर्जन आदिवासी महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है|वन विभाग 59 आदिवासी महिलाओं सहित एक पुरुष का मेडिकल कराकर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है|
  कादल के झुमरिया जंगल मे एक पखवारे पूर्व जब जंगल पर कब्जा करने की नीयत से आस पास के गांवों की दर्जनों आदिवासी महिलाओं ने डेरा डाल झोपड़ी की निर्माण करने लगी तो इसकी भनक लगते ही दुद्धी रेंजर संजय श्रीवास्तव ने उक्त स्थल पर जाकर उन्हें ऐसे करने से रोका  लेकिन भारी संख्या में एक संगठन से जुड़ी महिलाओं का समूह मानने को तैयार ना हुई तो रेंजर ने 15 जुलाई को 42 महिलाओं के खिलाफ वन अधिनियम में कार्रवाई कर इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी| उधर मीडिया में सुर्खियां बनते ही आज डीएफओ मनमोहन मिश्रा ,तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा , बघाडू रेंजर रूप सिंह ,दुद्धी रेंजर संजय श्रीवास्तव , जरहा रेंजर आर के मौर्या ,प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह भारी संख्या में पुलिस बल ,पीएसी बल व वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और अवैध कब्जे को जमीनदोज़ कर दिया| वहीं खुटा खम्बा सब जब्त कर  ट्रैक्टर ट्राली पर रेंज कार्यालय भिजवा दिया| वहीं वन भूमि पर अवैध कब्जे में लगे लगभग 5 दर्जन आदिवासी महिलाओं सहित 1 पुरुष को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है| बताया जा रहा है कि इन आदिवासी महिलाओं को किसी संगठन के लोगों द्वारा 500- 1000 रुपये चंदा लेकर इन्हें सदस्य बनाया गया और उन्हें उक्त वन भूमि को कब्जा करने के लिए उकसाया गया|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here