वनविभाग के अधिकारियों ने किया कोयला भटठियों का निरीक्षण

0
272

अवधनामा संवाददाता

सुमेरपुर हमीरपुर। वन क्षेत्राधिकारी द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को बिरखेरा में संचालित कोयला भट्ठियों का औचक निरीक्षण किया। रेंजर को फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
मंगलवार को प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह ने टीम गठित करके क्षेत्र में संचालित हो रही कोयला भट्ठियों का औचक निरीक्षण कराया। टीम ने क्षेत्र के गांव बिरखेरा में छापा मारकर कोयला भट्ठियों का निरीक्षण किया। टीम को यहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। टीम ने बताया कि रेंजर के निर्देश पर प्रतिबंधित लकड़ी को चेक करना था लेकिन यहां पर जलाऊ लकड़ी के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। टीम में वनदरोगा रामलखन यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह, वनरक्षक शनि आदि कर्मी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here