वन विभाग के दरोगा व रक्षक ने मौके पर पहुंच कर जब्त की कटर मशीन

0
43

ललितपुर। नगर क्षेत्र में एक निजी भूमि पर खड़ा पीपल का हरा-भरा पेड़ काटे जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुयी। इस वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान लेते हुये वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पेड़ काट रहे लोगों को रोका और पेट्रोल से चलने वाली कटर मशीन को कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे वन दरोगा यादवेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर वह सिविल लाइन में पूर्व विधायक स्व.रामकुमार तिवारी के आवास के बगल में काटे जा रहे हरे पीपल के पेड़ के समक्ष पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पेड़ का एक बड़ा तना काटते हुये लोगों को रोका है। साथ ही पेड़ के करीब 18 फीट से अधिक और करीब 2 से तीन फीट गोलाई की तने की नापजोख करते हुये पेड़ को काटने में उपयोग की जा रही पेट्रोल संचालित मशीन को जब्त कर लिया है। मामले की सूचना आलाधिकारियों को दी जा रही है, आगे जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उस पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इस कार्यवाही के दौरान वन रक्षक गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here