विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सहयोगी देशों से खालिस्तानियों का किया विरोध

0
234

 

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि कट्टरपंथी, चरमपंथी खालिस्तानी सोच भारत या अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे उसके सहयोगी देशों के लिए अच्छी नहीं है। भाजपा के संपर्क अभियान से इतर पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि सरकार खालिस्तान समर्थक पोस्टरों का मुद्दा उठाएगी जो हाल ही में कनाडा में आयोजित एक रैली का हिस्सा थे।

मंत्री ने कहा, “हमने कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे अपने साझेदार देशों से, जहां कभी-कभी खालिस्तानी गतिविधियां होती हैं, खालिस्तानियों को जगह न देने का अनुरोध किया है। क्योंकि उनकी (खालिस्तानियों की) कट्टरपंथी, चरमपंथी सोच न तो हमारे लिए अच्छी है, न ही उनके और न ही हमारे संबंधों के लिए।”

विदेश मंत्री ने कहा, “हम पोस्टरों का मुद्दा सरकार के समक्ष उठाएंगे। मुझे लगता है कि यह अब तक हो चुका होगा।” 1985 के एयर इंडिया हवाई जहाज बम विस्फोट के आरोपी तलविंदर परमार की तस्वीर कनाडा में खालिस्तान समर्थक रैली में देखी गई, जिससे उनका महिमामंडन किया जा सके।

विदेश मंत्री की यह टिप्पणी कनाडा में खालिस्तान समर्थक निवासियों को रैली की सूचना देने वाले पोस्टर प्रसारित होने की खबरों के बाद आई है जिसने भारत सरकार के लिए चिंता पैदा कर दी है क्योंकि इन पोस्टर में टोरंटो में भारत के राजदूत और महावाणिज्य दूतावास को धमकी दी गई थी।

बता दें इसी साल मार्च में खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे लगाए और मौके पर मौजूद भारतीय मूल के पत्रकारों के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here