ग्राम लौका तह० सदर में की जा रही अवैध प्लाटिंग

0
233

अवधनामा संवाददाता

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के मोहल्ला अहमदपुर थाना आर०सी० मिशन जिला शाहजहाँपुर का रामकिशोर की आराजी गाटा सं0-228 रकया 194 हे0 ग्राम लौका परगना व तहसील सदर जिला शाहजहाँपुर में स्थित है। प्रार्थी की जमीन के पड़ोस में सुहेल अली खाँ पुत्र मुनव्वर अली खाँ निवासी मो० महमंद हदक थाना सदर बाजार व मो० शरीफ पुत्र अब्दुल रशीद नि०मो० बाबूजई पेशावरी व अरशद खां पुत्र ताज मोहम्मद खां नि०मो० ककरा कला थाना सदर व उबैस मियां पुत्र शकीलुउद्दीन गियां नि०गो० ककरा खुर्द थाना कोतवाली पड़ोस की गाटा संख्या 227 पर अवैध रूप से इंटे लगाकर प्लाटिंग कर रहे है। जिस कारण प्रार्थी की गाटा संख्या से जबरदस्ती रास्ता निकालना चाहते है। दिनांक 28.10. 2023 को उक्त चारों लोग लेवर लेकर आये और प्रार्थी के पड़े प्लाट में खड़ी आलू की फसल खोदकर नष्ट कर दी तथा रास्ता साफ कर दिया। प्रार्थी जब सुबह को मौके पर गया तब प्रार्थी ने देखा कि उक्त लोगो ने प्रार्थी के प्लाट पर कब्जा कर रास्ता निकाल दिया है। प्रार्थी ने जब उक्त लोगो से रास्ता निकालने से मना किया तो उक्त सभी लोग प्रार्थी को गन्दी गन्दी गालियां देने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी तो पीड़ित रामकिशोर ने 112 नंबर पर फोन किया जब पुलिस आयी तो पुलिस ने कहा कि आप थाने में तहरीर दो जाके। रामकिशोर थाने गया परन्तु उक्त माफियाओं के दबाव के कारण पुलिस ने रामकिशोर की कोई बात नहीं सुनी। बही कुछ लोग भू-माफिया किस्म के लोग है तथा रामकिशोर की जमीन पर जबरदस्ती कब्ज़ा करके जमीन से रास्ता निकालना चाह रहे है। उक्त लोगो ने दिनांक 28.12.2023 को रामकिशोर के कालम उखाड़ दिये एवं दिनांक 24.12.2023 को प्रार्थी के बांस काट लिये। न्यायहिल में उक्त भू-माफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को रुकवाकर जमीन से कब्जा हटवाकर रास्ता निकालने से रोका जाना अति जरूरी है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here