फोर्स IX ने मैक्सिमम सिटी में किया अपना विस्तार !

0
777

 

लखनऊ, ब्रांड के इस पहले फ्लैगशिप स्टोर के लॉन्च के बारे में बात करते हुए, फोर्स IX के पीछे के विजिनरी और को- फाउंडर अक्षय कुमार कहते हैं कि, “फोर्स IX के पीछे का हमारा पूरा आईडिया एक ऐसे ब्रांड को बनाना था जो कि स्टाइल और आराम को पूरा ध्यान रखता हो। जब हमने इस ब्रांड पर काम करना शुरू किया, तो हमें कम ही पता था कि यह हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा और कुछ ही महीनों के इस अथक परिश्रम के बाद, मुझे फोर्स IX का पहला फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च करने पर बेहद गर्व है, इसके साथ ही मेरा मानना है कि यह केवल एक शॉपिंग एक्सपीरियंस न होकर लाइफ स्टाइल एक्सपीरियंस है। मुझे पूरी आशा है कि फोर्स IX का यह फ्लैगशिप स्टोर हमारे पेट्रोन्स को प्रोडक्ट और रिटेल एक्सपीरियंस के माध्यम से मेरे लाइफस्टाइल की एक छोटी सी झलक प्रदान करेगा।”इसी पर आगे जोड़ते हुए, ब्रांड के लॉन्च को लेकर बात करते हुए, फोर्स IX की पैरेंट कंपनी, 9 एएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के को- फाउंडर श्री मनीष मंधाना कहते हैं, फोर्स IX ब्रांड को बहुत सोच-विचार, गहन शोध एवं अद्वितीय भावनाओं के साथ तैयार किया गया है। इसके साथ ही मुझे पूरी उम्मीद है कि मुंबई में ब्रांड का यह फ्लैगशिप स्टोर हमारे पेट्रोन्स के लिए एक नए सिरे से परिभाषित एथलेजर वियर की खरीदारी करने का एक महत्वपूर्ण ‘डेस्टिनेशन’ बन जाएगा, जिसमे तमाम डिटेल्स को बड़ी बारीकी के साथ क्रिएट तथा एक उद्देश्य के साथ क्यूरेट किया गया है।”फोर्स IX के कलेक्शंस में पाए जाने वाले डिजाइन जो कि इस नए स्टोर में पेश किए जाएंगे, आर्म्ड फोर्सेज के एस्थेटिक्स से प्रेरित हैं और इन्हे न्यू- ऐज सेंसिबिलिटीज़ में तब्दील करते हैं,जो कि जेन-जी पीढ़ी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। इसके अलावा ब्रांड का उद्देश्य ऐसा स्टाइल क्रिएट करना है जो कि न केवल यूनिक हो बल्कि सहज और वर्सेटाइल होने के साथ साथ, ब्रांड का एक मूल में भी निहित हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here