वित्त मंत्री के पेश बजट की फारबिसगंज विधायक ने की सराहना

0
92

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3 का पहला बजट लोकसभा में पेश की।जिसमे देश सहित बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणा किए गए।वित्त मंत्री की ओर से पेश बजट और किए गए प्रावधान का फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने सराहना की।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में बिहार के लिए 26 हजार करोड़ रूपये का आवंटन का प्रावधान किया है। इसके तहत बिहार में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, गया-वैशाली-सीतामढ़ी एक्सप्रेसवे और बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन पुल बनेगा। इसके साथ ही भागलपुर के पीरपैंती में 2002 मेगावाट की क्षमता वाला एक पॉवर प्लांट स्थापित की जाएगी। साथ ही बिहार में एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी घोषणा की गई है।उन्होंने कहा कि बिहार को बाढ़ से मुक्ति के लिए सिंचाई, बांध और नहर योजनाओं के लिए 11 हजार 5 सौ करोड़ रूपये का आवंटन का प्रावधान किया गया है और वित्त मंत्री के बिहार विशेष पैकेज के अनुरूप हर सहायता उपलब्ध कराने के घोषणा का स्वागत किया।

गया में विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर में श्रद्धालु और टूरिस्ट की बढ़ती भीड़ और उन्हें आकर्षित करने के लिए विष्णुपद कॉरिडोर और महाबोधि कॉरिडोर का निर्माण कार्य को सम्मिलित करने पर विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here