वर्षों से कुंडली मारकर जमे बाबुओं का हुआ तबादला ,जाने को तैयार नहीं।

0
219

For years, the babus, who had been frozen by horoscope, were transferred, not ready to go.

 

अवधनामा संवाददाता

सीएमओ कार्यालय में ही अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे बाबू कार्यो से रहे नदारद,कोर्ट जाने की हो रही तैयारी।
देवरिया(Devariya)। सीएमओ कार्यालय और जिला अस्पताल में वर्षों से कुंडली मारकर जमे बाबुओं का शासन से तबादला गैर जिलों में हो गया है।इसे रोकवाने के लिए बाबुओं का समूह सीएमओ कार्यालय में यू.पी. मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये और स्थानातंरण को निरस्त करने की मांग करते रहे।
वहीं संगठन के अध्यक्ष मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा कई ऐसे बाबू हैं जो दिव्यांग है।और कई तो ऐसे हैं जिनका एक साल ही नौकरी बची है।मुख्य रूप से धरने में उपस्थित राकेश कुमार पाण्डेय अरुण शाही अरविन्द सिंह शशिभूषण तिवारी मंजू सिंह आदि शामिल रहे।
इस बाबत सीएमओ डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिन बाबुओं का स्थानातंरण हुआ है उन्हें जल्द रिलीव कर दिया जायेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here