पिछले 3 दशक तक उपेक्षा का दंश झेलता रहा जनपद- सीएम

0
188

अवधनामा संवाददाता
प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद में जो कार्य प्रारम्भ हुए वह आपके सामने है-योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सिद्धार्थनगर महोत्सव का समापन
करूणा और मैत्री के प्रतीक भगवान गौतम बुद्ध की यह पावन धरा है- सीएम

सिद्धार्थनगर। पिछले 3 दशक तक यह जनपद लगातार उपेक्षा का दंश झेलता रहा। जनपद में विकास कोसों दूर था। जनपद में इंसेफलाटिस से मौते होती थी। नौजवान पलायन करते थे। वर्ष 2017 में देश के प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद में जो कार्य प्रारम्भ हुए वह आपके सामने है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वह बुधवार को सिद्धार्थनगर महोत्सव के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करूणा और मैत्री के प्रतीक भगवान गौतम बुद्ध ने बचपन के 29 वर्ष यही व्यतीत किये इसी के नाम पर जनपद का नामकरण सिद्धार्थनगर हुआ। आज वैश्विक मंच पर जनपद सिद्धार्थनगर अपना नाम कर रहा है। पलायन रोकने के लिए इवंस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। जनपद सिद्धार्थनगर में बहुत बड़ा निवेश होगा तो यह विकसित जनपद होगा। इतने बड़े निवेश के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व इंसेफ्लाटिस से पूर्वांचल में बहुत सी मौते हाती थी। डबल इंजन की सरकार आने के बाद से इंसेफ्लाटिस से मौते नही हो रही है। कोविड के दौरान जनपद सिद्धार्थनगर ने अच्छा कार्य किया है। एक जनपद एक मेडिकल कालेज की तर्ज पर जनपद में पं0 माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम से मेडिकल कालेज तैयार है। यह मेडिकल कालेज स्वास्थ्य सेवाओ का केन्द्र बनेगा। सिद्धार्थनगर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहा है। सिद्धार्थनगर महोत्सव अब आगे बढ़ चुका है। एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत चयनित काला नमक चावल को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था। जिस पर बहुत काम किया गया है। आकांक्षा जनपद होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। नीति आयोग द्वारा निर्धारित पैरामीटर्स में सिद्धार्थनगर असगे बढ़ा है मा0 मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थनगर महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति को हृदय से बधाई दी।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक खलीलाबाद अकुंर राज तिवारी, सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 धर्मेन्द्र सिंह, सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह, पूर्व मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति धीरेन्द्र बाल्मीकि, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जनपद प्रभारी राम जियावन मौर्य आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आयुक्त बस्ती मण्डल योगेश्वर राम मिश्र तथा पुलिस महानिरीक्षक आरे के भारद्वाज द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। शिवपति इन्टर कालेज की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत तथा कपिलवस्तु गीत प्रस्तुत किया गया।
सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री जी द्वारा कपिलवस्तु महोत्सव के समापन के अवसर पर मेडिकल कालेज की घोषणा की गयी जिसका प्रधानमंत्री जी द्वारा मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया गया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे प्रदेश में समस्त जनपदो में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। उ0प्र0 निवेश का प्रदेश बन रहा है। पूरे जनपदवासियों की ओर मा0 मुख्यमंत्री जी का पूरे जनपदवासियो की ओर से स्वागत अभिनन्दन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कालानमक चावल के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगो को सम्मान पत्र दिया गया। सिद्धार्थनगर महोत्सव के लोगो बनाने के लिए रमेश पासवान, कक्षा-10 राजकीय हाईस्कूल मोहनकोला, सिद्धार्थनगर को सम्मनित किया गया।
सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा मुख्यमंत्री को स्मूति चिन्ह भेट किया गया। विधायक श्यामधनी राही द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेट किया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया।
विधायक श्यामधनी राही ने योगी आदित्यनाथ जी का सिद्धार्थनगर महोत्सव-2023 में आने के लिए स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक आर0के0 भारतद्वाज जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here