पहली दफा पालिकाध्यक्ष को वार्ड में देख हैरत में पड़े लोग

0
86

 

अवधनामा संवाददाता

औचक निरीक्षण करने पदेन पार्षद पति के साथ निकली नपाध्यक्ष
बदहाल सफाई व्यवस्थागड्ढों में सड़क और टूटी नालियां देखकर हुईं नाराज
लोगों में नगर पालिका परिषद के आगामी चुनाव को लेकर निरीक्षण को बताया स्टंट

ललितपुर। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रजनी साहू को लाव-लश्कर के साथ वार्ड में निरीक्षण करते हुये देख लोग भी हैरत में पड़े नजर आये। सड़क, नालियों और स्वच्छता की व्यवस्थाओं को देखने मोहल्ला बड़ापुरा में पहुंची नपाध्यक्ष के इस निरीक्षण को लोग आगामी समय में होने वाले नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर स्टंट करार देते हुये नजर आये तो वहीं दूसरी गन्दगी से बजबजाती टूटी नालियां, गड्ढों में सड़क को देखकर नपाध्यक्ष रजनी साहू ने गहरी नाराजगी जतायी। पदेन पार्षद घनश्याम साहू भी नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये नजर आये।
गौरतलब है कि इस वर्ष के आखिर या फिर 2023 में नगर पालिका परिषद के चुनाव होना सुनिश्चित माना जा रहा है। बीते वक्त में सत्ता की लहर में चुनाव जीतीं रजनी साहू भले ही अध्यक्ष पद पर काबिज हो गयीं, लेकिन इनका शुरूआत से लेकर अब तक का कार्यकाल विवादों में घिरा रहा। जिसे लेकर सदर विधायक भी कई बार नगर पालिका परिषद के कार्यों की निंदा करते हुये नजर आये तो वहीं कई पार्षदों ने इनके खिलाफ मोर्चा खोले रखा। परिणाम यह रहा कि पिछले पांच वर्षों में नगर ललितपुर जहां तत्कालीन अध्यक्ष सुभाष जायसवाल द्वारा छोड़ा गया था, पांच वर्ष बाद भी शहर वहीं थमा हुआ है। बीते पांच वर्षों में उंगलियों पर गिनने लायक कार्य भी नगर पालिका परिषद द्वारा नहीं हो सके। कई पार्षदों ने अपने कार्यकाल में वार्ड में सड़क निर्माण, नालियों के निर्माण, पेयजल व्यवस्था इत्यादि के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन कार्य सम्पादित नहीं हो सका। यहां तक कि बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे के निज निवास के सामने की सड़क भी बीते कई वर्षों से टूटी आज भी पड़ी है। ऐसे में मंगलवार को नपाध्यक्ष का वार्डों में निरीक्षण काफी चर्चाओं भरा रहा। अब आगामी समय में देखना होगा कि क्या, बचे हुये कुछेक महीनों में नपाध्यक्ष शहर में विकास कार्य करा पाती हैं या फिर नहीं ?

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here