फ़िरोज़ ख़ान देवबंद(Firoz Khan Deoband:) देशभर में आजादी के जश्न के बीच देवबंद क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव मानकी ने राष्ट्रवाद की नई इबारत लिखी। स्वतंत्रता दिवस पर गांव की जामा मस्जिद परिसर में पहली बार 58 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहराया। भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। 15 हजार की आबादी वाले गांव मानकी में ग्राम पंचायत की ओर से जामा मस्जिद कमेटी की अनुमति के बाद मस्जिद परिसर में 58 फीट का पिलर बनाया गया था। जिस पर 14 फीट चौड़ा और 21 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था।
आजादी के इस जश्न को मनाने के लिए ग्रामीण खासे उत्साहित थे। क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश ने ध्वज फहराया तो आजादी के जश्न में चार चांद लग गए। इस दौरान जंग-ए-आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। ग्राम प्रधान मामूर हसन और प्रसिद्ध लेखक व विचारक कमल देवबंदी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हर वर्ग ने अपनी अहम हिस्सेदारी निभाई थी। उन महान क्रांतिकारियों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस के रहे है। इस मौके पर भारी संख्या में लीग मौजूद रहे।
दारुल उलूम समेत मदरसों में भी शान से लहराया तिरंगा
प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम ,दारुलउलूम वक़्फ़ देवबंद समेत मदरसों में भी शान से तिरंगा लहराया। दारुल उलूम में नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने अल सुबह संस्था की आजमी मंजिल परिसर में झंडारोहण किया। वहीं, दारुल उलूम वक्फ, मदरसा , दारुल उलूम जकरिया, जामियातुश्शेख , मदरसा इस्लामिया असगरिया,जामिया इस्लामिया अख्तरुल मदारिस समेत सभी मदरसों में ध्वजारोहण हुआ। तिरंगा फहराने के दौरान वक्ताओं ने शहीदों को याद किया। मौजूद लोगों ने भी शहीदों को नमन करते हुए आजादी का जश्न मनाया।