Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurविद्यालयों में बच्चों की एकाग्रता के लिए नियमित कराएं योगाभ्यास : दीदी...

विद्यालयों में बच्चों की एकाग्रता के लिए नियमित कराएं योगाभ्यास : दीदी चित्ररेखा

अवधनामा संवाददाता

वरदानी भवन में समर कैम्प का हुआ समापन

ललितपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समर कैंप का समापन दिवस था। जिसमें बीके चित्ररेखा दीदी ने सभी बच्चों के लिए पढ़ाई में एकाग्रता के लिए योगा अभ्यास क्लास एवं राजयोग की अनुभूति कराई। बच्चों के उमंग उत्साह को बढ़ाते हुए उन्हें एक सुंदर गीत (बच्चे मन के सच्चे सारे जग की आंखों के तारे यह वह नन्हे फूल है जो भगवान को लगते प्यारे) सुनाकर उत्साहवर्धन किया एवं बाल व्यक्तित्व विकास शिविर के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बीके मायारानी, बीके प्रीति बहन, बीके प्रियंका बहन, बीके पूजा बहन, बीके निशा बहन, बीके शिवानी बहन, बीके विद्यासागर भाई, रोहित श्रीवास्तव, खुशी साहू, मानवी राठौर, तपस्वी यादव, राशि राठौर, तनीषा यादव, रोसी झां, मोहिनी, खुशी, युवराज यादव, गर्वेश यादव, विनम्र कुशवाहा, गार्गी, काव्या, आरोही, मनस्वी, मान्यता, प्रथमकुमार, सौम्या राठौर, कृष्णा, कार्तिक, वैभव, अंशिका, अंशिका यादव, हिमांशी, अनिकेत, रिषि, आरोही सोनी, आकाश, करन कुशवाहा, अंश यादव, रश्मि राठौर, आराधना कुशवाहा, दिव्यांशी यादव, अंजली यादव, अरुण यादव, नमन यादव, धैर्य साहू, शुभ साहू, अनुज यादव, नव्या, उमंग, शुभम, गर्व साहू, शुभ, परी ,रिद्धि, नव्या रजक, खुशी रजक, भावना कुशवाहा, ध्रुव यादव, नमन यादव, उन्नति साहू, निकिता, लक्षिता, अवनी यादव, आराध्या, ईवांशी, सुभाली राज, नायरा, माही राठौर, राशि राय, वैदिक, हर्षल, यदुवीर,अयांश, यश कुशवाहा, रियांश, शिवन्या, राची, निया नामदेव, अंशिका यादव, पर्व साहू, संस्कार, निधि, वेदांशी, लवी, अंश राय, आदर्श, दीप्ति, दिव्यांशी, रामस्वरूप साहू एडवोकेट, अशोक राठौर, कुंज बिहारी उपाध्याय, किरण साहू, चंदा साहू, केशव प्रसाद पांडे, राधेश्याम ताम्रकार, चंद्रशेखर राठौर, काशीराम साहू एवं अन्य सभी ब्रह्माकुमार-ब्रह्माकुमारी भाई-बहन उपस्थित रहे।
फोटो-पी8
कैप्सन- योगाभ्यास क्लास के दौरान मौजूद दीदी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular