लखनऊ। हिन्दू समाज के लिए एक और खुश खबरी जल्द ही मोबाइल पर मिलने वाली है अब मोबाइल पर जल्द ही एक ऐसी एप्लीकेशन लांच होने जा रही है जिसमे हिन्दू समाज के सारे साहित्य, पंचांग, व्रत व त्यौहार की जानकारी एवं हिन्दू समुदाय से जुड़े समाचार आप पा सकेंगे.
एप्लीकेशन के संचालक श्री आशीष मेहता के अनुसार :-हम जब किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति से मिलते है तो पाते है की उसको अपने धर्म की पूरी जानकारी होती है जबकि वो उस धर्म का संत नहीं होता ऐसा सिर्फ इसलिए हो पाता है क्युकी वो बचपन से ही अपने धर्म के बारे में जानकारी रखने में समर्थ होता है लेकिन हिन्दू धर्म में ऐसा नहीं हो पाता आप आज किसी से श्रीमद भगवत गीता या वेद या किसी अन्य ग्रन्थ का पूछने पर उसको नहीं मालूम ही सुनेंगे ऐसा सिर्फ इसलिए है क्युकी उस व्यक्ति को धर्म शास्त्र की जानकारी नहीं होती इसका काफी हद्द तक ज़िम्मेदार हमारा शिक्षा का केंद्र और टेलीविज़न है जिस पर पश्चिम सभ्यता को ही बढ़ा चढ़ा कर सामने रखा जाता है हम संस्कृत जैसी महान भाषा का अध्ययन नहीं कर पाते यही एक ख़ास वजह है की शास्त्रार्थ में ज़ाकिर नाइक जैसे लोग कुछ भी गलत बताकर लोगों को भटका देते है इस एप्लीकेशन के माध्यम से धर्म से जुड़ी हर एक जानकारी आपके पास होगी जिन्हे आप ऑडियो और टेक्स्ट दोनों तरह से अध्ययन कर सकते है हमारा उद्देश्य इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी अन्य धर्म को नीचा दिखाना नहीं बल्कि अपने धर्म की सही जानकारी हर व्यक्ति तक पहुँचाना है इस एप्लीकेशन के माध्यम से हिन्दू धर्म पर हो रहे षड़यंत्र का पर्दाफाश किया जायेगा साधु संत द्वारा की गयी कथा दिखाई जाएगी और हिन्दू समाज का गौरव इतिहास सामने लाया जायेगा जिससे भारत अब तक दूर था साथ ही हम हिन्दू मंदिर गोशाला को समय समय पर ज़रूरत पड़ने वाली हर एक वस्तु प्रदान करेंगे.
इस एप्लीकेशन के अनावरण पर श्री विवेक प्रेमी समित कई हिन्दू नेता शामिल होने वाले है एवं लखनऊ, नॉएडा, उज्जैन, काशी, मथुरा, अयोध्या, इंदौर, में मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस के रूप में इस एप्लीकेशन के बारे में अधिक जानकारी साँझा करेंगे