कालाबाजारी एवं जमाखोरी के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी ने की जनपद एवं तहसील स्तर पर टीम गठित

0
93
For effective control of black marketing and hoarding, the District Magistrate constituted a team at the district and tehsil level
अवधनामा संवाददाता
देवरिया। (Devariya) जनपद में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व आपूर्ति  को सुचारु बनाये जाने एवं कीमतों के नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद व तहसील स्तर पर टीम गठित की है। उन्होने टीम सदस्यों को निर्देश दिया है कि आवश्यक सामानो की उपलब्धता के साथ ही जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालो पर अपनी पैनी नजर रखें तथा इस कार्य में संलिप्त दुकानदारों व्यक्तियों पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चत करें।जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत कतिपय कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भविष्य में व्यापक लाकडाउन लगने की अफवाह फैलायी जा रही है एवं आवश्यकता की सभी वस्तुओं को अधिक मात्रा में खरीद कर घर में संग्रहित किये जाने का दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस स्थिति में आवश्यक वस्तुओं की कृत्रिम कमी हो सकती है और कालाबाजारी करने एवं अधिक कीमत पर बेचने की संभावना है।इस स्थिति को जिलाधिकारी ने अत्यन्त गंभीरता से लिया है। उन्होने  कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालो को आगाह करते हुए कहा है कि इस तरह के कार्यो में यदि कोई संलिप्त पाया जायेगा, तो उसका खैर नही होगा। उन्होने इसके लिए जनपद स्तर पर व तहसील स्तर पर प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए  वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित की है और उन्हे निर्देश दिया है कि वे ऐसे गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखें और आवश्यक सामानो की आपूर्ति एवं कीमतों के नियंत्रण के संबंध में अपनी पैनी नजर रखें। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि थोक एवं खुदरा बिक्रेताओं द्वारा बिक्रय किए जा रहे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की जानकारी कर प्रतिदिन मुझे अवगत करायेगें। उन्होने राजस्व विभाग के सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए यह भी पता लगाये जाने का निर्देश दिया है कि यदि कोई थोक बिक्रेता कालाबाजारी कर रहा है तो छापेमारी कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर गठित टीम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मोबाईल नम्बर 9454416254, जिलापूर्ति अधिकारी मोबाइल नम्बर 7839564663, उप संभागीय विपणन अधिकारी मोबाईल नम्बर 9415557452 एवं सचिव मण्डी समिति मोबाइल नम्बर 8574887440 को सम्मिलित किया गया है।तहसील स्तर पर गठित समिति में संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसील स्तरीय पूर्ति निरीक्षक एवं विपणन अधिकारी नामित किए गए है।जिलाधिकारी ने अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को आगाह करते हुए कहा है कि वे किसी प्रकार का अफवाह फैलाने से बाज आये अन्यथा उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जन सामान्य से भी अपेक्षा करते हुए कहा है कि वे अफवाहों से दूर रहे और उस पर ध्यान न दें।  उन्होने यह भी कहा है कि यदि किसी के द्वारा जमाखोरी व कालाबाजारी की जाती है, तो आमजन भी उसकी जानकारी जिला प्रशासन सहित गठित टीम सदस्यों को अवश्य ही दे, ताकि ऐसे संलिप्तों पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
जनपद में सकुशल शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन है कटिबद्ध* 
निर्भीक व निडर होकर मतदाता करें अपने मत का प्रयोग
 जनपद में मतदान आगामी 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक
 आदर्श आचार संहिता का पालन सभी के लिए अनिवार्य
जनपद में आगामी 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सम्पन्न होने वाले मतदान कार्य को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है, साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन भी पूरी तरह से कराया जायेगा, इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य जुडे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के पालन कराये जाने का निर्देश दिए गए है। मतदान का कार्य प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कोविड बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क आदि की उपलब्धता मतदान केन्द्रों पर होगी।यह जानकारी जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) आशुतोष निरंजन ने सभी मतदाताओं से निर्भीक, निडर होकर, बिना किसी के दवाब, प्रलोभन व लालच में आये अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने की अपेक्षा की है। उन्होने कहा है कि मतदान कार्य को सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था रहेगी। जनपद में संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो बूथो का चिन्हांकन किया गया है, ऐसे केन्द्रों व बूथो अतिरिक्त सशस्त्र बलो की तैनाती रहेगी। जनपद में 147  संवेदनशील अति संवेदनशील केन्द्र चिन्हित किए गए है, जिसमें 51 संवेदनशील एवं 96 अति संवेदनशील मतदेय केन्द्र सम्मिलित हैं। विकास खंड विवरण अनुसार देसही देवरिया में 12, भाटपाररानी में 11, देवरिया सदर में 14, सलेमपुर में 9, भागलपुर में 5, बरहज में 10, बनकटा में 7, लार में 11, बैतालपुर में 6, गौरी बाजार में 11, भलुअनी में 7, रुद्रपुर में 11, पथरदेवा में 7, रामपुर कारखाना में 7, भटनी में 11 एवं तरकुलवा में 8 संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित है, जो मतदान केन्द्रों का 10 प्रतिशत है।जनपद में कुल 2439461 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। सर्वाधिक मतदाता 204746 गौरी बाजार विकास खंड में, देवरिया सदर में 197774 मतदाता अपना वोट डालेगें, इसी प्रकार देसही देवरिया में 114045, भाटपाररानी में 150194, सलेमपुर में 180551, भागलपुर में 133294, बरहज में 109463, बनकटा में 156961, लार में 151992, बैतालपुर में 182131, भलुअनी में 173829, रुद्रपुर में 160718, पथरदेवा 151840, रामपुर कारखाना में 118380, भटनी में 153099 एवं तरकुलवां विकास खंड अन्तर्गत 100444 मतदाता अपने मताधिकार का  प्रयोग करेगें। मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये जनपद में कुल 1464 मतदान केन्द्र एवं 3831 मतदान स्थल बनाये गये हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here