Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabanki12 सालों से जरायम की दुनिया के सदस्य दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार,...

12 सालों से जरायम की दुनिया के सदस्य दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट की कई घटनाएं खुलीं

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। जिले की सर्विलांस व थाना देवा पुलिस की संयुक्त टीम ने आज दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन शातिर लुटेरों के कब्जे से लूट के एक लाख 57 हजार रूपये, 2 तमंचा मय जिन्दा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद हुई। इन दोनों ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
सर्विलांस टीम व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना देवा पर पंजीकृत लूट से सम्बन्धित दो शातिर लुटेरों सचिन नायर पुत्र रविन्द्र नाथ निवासी-10 राणा प्रताप मार्ग मल्ला पुर हाता थाना हजरतगंज, मुकेश सोनकर पुत्र स्व0 विन्दा दीन सोनकर निवासी 5/96 रविदास नगर वजीरहसन रोड थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ को मामा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन दोनों के कब्जे लूट के एक लाख सत्तावन हजार रूपये नकद, 2 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस व लूट की घटना में प्रयुक्त एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक एवं एक स्टेट बैंक का पासबुक बरामद किया। इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। दोनों से पूछताछ से प्रकाश में आया कि यह दोनों सन् 2010 से अपराध कर रहे है। अभी तक ये जनपद बाराबंकी के आलावा गोण्डा, उन्नाव, लखनऊ, बहराइच, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, सीतापुर व कई अन्य जनपदों में लूट की घटना कारित कर चुके है तथा लूट के रुपये से ही मोटरसाइकिल खरीदी थी। अभियुक्त किसी बैंक में रेकी के दौरान पुलिस से बचने के लिए अपने पास पासबुक रखते है। सबने मिलकर गत 19 अप्रैल को देवा में युनियन बैंक से रुपये निकाल कर साइकिल से जा रहे व्यक्ति से सद्दीपुर रोड पर रोक कर 30 हजार रुपये छीने थे। इसके अलावा दोनो नें मिलकर एक महीना पहले सेन्ट्रल बैंक नाका सतरिख से रुपये निकाल कर जा रही एक महिला से देवां तिराहे के पास 45 हजार रुपये छीने थे। इसी तरह करीब 6 महीना पहले थाना हैदरगढ़ में बैंक आफ इण्डिया से रुपये निकाल कर जा रही महिला से नहर पुलिया के पास 17 हजार रुपये, पैन कार्ड बैंक पासबुक व लावा कम्पनी का छोटा मोबाइल छीना व थाना हैदरगढ़ से ही करीब 7 महीना पहले बैंक आफ बड़ौदा से रुपये निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति की मोटरसाईकिल की डिग्गी को खोलकर 65 हजार रुपये निकाल लिए थे। गत 28 अप्रैल को दोनो ने मिलकर स्टेट बैंक इन्हौना जनपद अमेठी में साईकिल से जा रहे व्यक्ति से 2 लाख रूपये छीने थे। करीब 02 महीने पहले दोनो ने मिलकर बैंक आफ बड़ौदा कैंसरगंज जनपद बहराईच से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से 24 हजार 5 सौ रूपये व 6 माह पहले नबंवर में बैंक आफ बड़ौदा कैसरगंज बहराईच से पैसा निकाल कर जा रही महिला से फकरपुर थाने के पास 50 हजार रुपये छीने थे। उक्त लूट की सभी घटनाओं का मुकदमा सम्बंधित थानों में दर्ज है। इनके द्वारा लूटे गये रुपयों को आपस में बराबर-बराबर बाँटकर अपने शौक पूरा किया जाता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular