ललितपुर। स्थानीय तुवन ग्राउण्ड पर जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया गया। पहला मैच डी.एफ.ए. बांदा और फतेहपुर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। दोनों टीमें फुल टाइम में कोई भी फील्ड गोल नहीं कर सकीं। निर्णायक मण्डल ने 5-5 पेनाल्टी शूट आउट का फैसला लिया। पेनाल्टी शूट आउट में बांदा की ओर से गोलकीपर आयुष ने दो गोल सेफ किये और अपनी टीम को विजय दिलायी। शुभारंभ के दौरान गन्धर्वसिंह लोधी, प्रदीप चौबे, मुन्नालाल के अलावा आयोजन समिति में संरक्षक सुशील चौबे, अध्यक्ष मनमोहन जडिय़ा, उपाध्यक्ष प्रताप विक्रम सिंह, सचिन, प्रवेन्द्र सिंह बुन्देला, रामसेवक रजक, धनन्जय यादव, शत्रुघन यादव, बृजबिहारी मिश्रा, रामस्वरूप, इशराक खां, पुष्पेन्द्र घावरी, विष्णु, दानिश, आदित्य, शिवम, राझां, प्रदीप खटीक आदि मौजूद रहे।
फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
Also read