Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeMarqueeफुटबाल क्लब के खिलाड़ियों का बरेली स्पोर्ट हास्टल में हुआ चयन

फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों का बरेली स्पोर्ट हास्टल में हुआ चयन

 

अवधनामा संवाददाता

क्लब के खिलाड़ियों में खुशी की लहर
तमकुहीराज, कुशीनगर। स्थानीय फुटबाल क्लब के खिलाडी का चयन स्पोर्ट हास्टल बरेली में होने पर क्लब के साथियों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार  किया। खिलाडियों ने क्लब के प्रशिक्षक के प्रति आभार प्रकट करते हुए खेल प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया।
ट्रान्सपोट्र क्लब तमकुहीराज के कोच भीम गुप्ता लगातार क्षेत्र के खिलाडियों को फुटबाल का प्रशिक्षण देकर उन्हें खेल के क्षेत्र में नई राह दिखाने में लगे हुए हैं। उनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर अब तक छः से अधिक बच्चे प्रदेश के विभिन्न स्पोर्ट कालेज एवं स्पोर्ट हास्टलो में दाखिला लेकर राष्ट्रीय पटल पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इस वर्ष भी इस क्लब के धीरज गुप्ता का चयन स्पोर्ट हास्टल बरेली में हुआ है। धीरज पिछले महिने खेल निदेशालय की ओर से आयोजित पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। धीरज के स्पोर्ट हास्टल में चयन होने पर मंगलवार को क्लब के खिलाड़ियों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान आयुष गुप्ता विवेक चैरसिया, रोहित मद्धेशिया, असरफ, प्रमोद प्रसाद आदि खिलाडी मौजूद रहे।
इनसेट
तमकुहीराज के इन बच्चों ने स्पोर्ट्स कालेजों में बनाई है जगह
असरफ उम्र 15 वर्ष – राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया है।
रोहित मद्देशिया उम्र 16 वर्ष – स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में चयन हुआ है।
विवेक चौरसिया उम्र 17 वर्ष – स्पोर्ट्स कालेज सैफई के लिए चयन हुआ है।
आयुष गुप्ता उम्र 17 वर्ष, स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में चयन हुआ है।
धीरज गुप्ता उम्र 15 वर्ष, स्पोर्ट्स कालेज बरेली में चयन हुआ है।
बच्चों के उत्साह को देख बच्चियां भी आगे आ रही है। तमकुहीराज की ही प्रीति गुप्ता देश के लिए खेलना चाहती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular