अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ ब्यूरो आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ तथा जिलाधिकारी महोदय, सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, सोनभद्र के निर्देशन में आगामी होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से अपने जनपद में स्थित प्रत्येक निर्माण इकाई / रिलेबलर / पैकर, कोल्ड स्टोरेज / भण्डारण इकाईयों एवं सम्बन्धित मण्डियों का दिनांक 15.03.2024 से दिनांक 17.03.2024 तक निरीक्षण कर, अभिसूचना एकत्रित कर, दिनांक 18.03.2024 से दिनांक 24.03.2024 तक खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयों, अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से एवं अभिसूचना आधारित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आज दिनांक 18.03.2024 को सरंगा शाहगंज स्थित एक खाद्य निर्माण प्रतिष्ठान खाद्य पदार्थ खोवा का एक नमूना तथा दूध का एक नमूना। फूलवारी पुरना स्थित एक खाद्य निर्माण प्रतिष्ठान खाद्य पदार्थ 2 खोवा का एक नमूना। घोरावल बाजार स्थित एक खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ बॉस ब्राण्ड स्वादिष्ट सुपारी का एक नमूना तथा वी०आई०पी० ब्राण्ड नमकीन का एक नमूना संग्रहित किया गया। राबर्ट्सगंज बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पानी किनले ब्राण्ड का नमूना संग्रहित किया गया। संग्रहित सभी नमूनों को जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक को भेजा जा रहा है। खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत
नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त उपस्थित आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के प्रति जागरूक किया गया तथा खाद्य करोबारकर्ताओं को खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण प्राप्त कर खाद्य कारोबार करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम में सहायक
आयुक्त (खाद्य)-11, सोनभद्र, सुशील कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, राम सुन्दर प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बी०एस० मंगलमूर्ति, प्रमोद कुमार सोनकर तथा शरद पाल शामिल थें।
टीम द्वारा कार्यवाही अभी जारी है।