खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने विभिन्न स्थानों से लिए नौ नमूने

0
151

अवधनामा संवाददाता

लिए गए नमूनों को जांच हेतु भेजा गया प्रयोगशाला

कुशीनगर। सहायक आयुक्त खाद्य-।। ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्व विशेष अभियान के तहत सहायक आयुक्त(खाद्य)-II व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अन्जनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार को अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया।

उन्होंने बताया कि आशुतोष मधु कुबेरस्थान मिल्क केक, मदनलाल पुत्र रामगोपाल गांधी नगर हाटा खोवा, संजीव मद्धेशिया पटहेरिया चैराहा- तमकुहीराज लड्डू, खजान्ती जायसवाल मेन मार्केट हाटा -देशी घी मेसर्स-राधे राधे नमकीन उद्योग सपही खुर्द उजारनाथ-तमकुहीराज, नमकीन (राधे-राधे ब्राण्ड) और सेवड़ा नमकीन, रामचन्द्र पुत्र लालजी पनियहवा पेड़ा, सेल्समैन-हिमाॅशु कुमार जायसवाल बस स्टैण्ड कसया मेथी पापड़, राजू कुमार सिंह श्यामा मुखर्जी नगर कसया मिल्क केक, का नमूना संग्रहित किया गया। अभियान के दौरान मौके पर 10 किलो ग्राम छेने की मिठाई एवं 10 किलो ग्राम खोया कुल अनुमानित रू. 5300/- को प्रथम दृष्टया खाने योग्य नही पाये जाने के कारण मौके पर बिनष्ट कराया गया। तथा सपही खुर्द उजारनाथ चैराहा तमकुहीराज में मेसर्स-राधे राधे नमकीन उद्योग रामप्रवेश शर्मा के प्रतिष्ठान पर 190 किलो ग्राम अनुमानित मूल्य-11400- को मौके पर सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में दे दिया गया। सहायक आयुक्त(खाद्य)-II द्वारा बताया गया कि अभियान के अन्तर्गत कुल 09 लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here