सोसायटी फॉर एनिमल वेलफेयर की तरफ से जरूरतमंदों को दिया गया खाना

0
137

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। (Lucknow) सोसायटी फॉर एनिमल वेलफेयर की तरफ से दिनाँक 23- 05-2021 को सआदतगंज निवासी मोहम्मद सादिक़, इमरान अली और इनके अन्य साथियों ने लखनऊ के लोहिया अस्पताल में मरीज़ों और तीमारदारों के लिये खाने पीने की व्यवस्था की।
और बालागंज , घण्टाघर क्षेत्र में ग़रीबों और मिस्कीनों को खाने पीने के 250 पैकेट बाँटे।
जहाँ एक तरफ़ देश और प्रदेश कोरोना से प्रभावित है और लोग मुश्किल हालात से गुज़र रहें हैं वहीं मोहम्मद सादिक़, इमरान अली और इनके अन्य साथी इन्सानी फरीजा समझ कर जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहें हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here