#The MSG Foundation की तरफ से जरूरतमंदों को खाना बांटा गया

0
96

Food is distributed to the needy from #The MSG Foundation

लखनऊ। (Lucknow) #The MSG Foundation की तरफ़ से मोहम्मद सादिक़ और इमरान अली, नावेद आलम, तक़ी, आले इमरान ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में मरीज़ों और तीमारदारों के लिये खाने पीने की व्यवस्था की,और मास्क वितरण किया।
और डालीगंज , चौक क्षेत्र में ग़रीबों को खाने पीने के 300 पैकेट बाँटे।
जिसमें S.J Enterprises का भी बेहतरीन सहयोग रहा।
जहाँ एक तरफ़ देश और प्रदेश कोरोना से प्रभावित है और लोग मुश्किल हालात से गुज़र रहें हैं वहीं मुहम्मद सादिक़ का The MSG Foundation इन्सानी फरिज़ा समझ कर जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here