हर जरूरतमंद तक खाद्यान्न पहुंचे जो उसके हकदार है- योगी

0
101

 

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सर्वाधिक आबादी वाला प्रदेश है जहां 15 करोड़ लोग सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के विक्रेताओं से खाद्यान्न प्राप्त करते हैं। इसके बावजूद कोटेदारों को हेय दृष्टि से देखा जाता था। तकनीक की सहायता (ई पॉज मशीन) से लोगों की सोच में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि हर उस जरूरतमंद तक खाद्यान्न पहुंचे जो उसके हकदार है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर स्थित प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र मे उचित दर विक्रेताओं को सीएससी के रूप में सक्षम बनाए जाने के लिए राज्य सरकार एवं सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के मध्य एमओयू व उचित दर विक्रेताओं के लाभांश में आयोजित  कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसका सजीव प्रसारण कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार मे किया गया था।  मुख्यमंत्री ने सूबे के अस्सी हज़ार राशन के उचित दर विक्रेताओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन के लिए बधाई देते हुए कहा कि अन्न को ब्रह्म कहा जाता है, और अन्न दान को सबसे बड़ा दान माना जाता है। इस प्रकार पैसा सरकार देती है, सुविधा सरकार देती है, किंतु आप कोटेदारों के माध्यमों से अन्न गरीबों तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि सीएससी की सुविधा कोटेदारों को प्राप्त हो रही है। दुकान के माध्यम से अब जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दुकान पर ही बिजली बिल जमा करने की सुविधा इत्यादि उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे आय भी बढ़ेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा इसके माध्यम से अस्सी करोड़ लोगों को पांच किलोग्राम प्रतिमाह मुफ्त राशन प्राप्त हुआ था जो कि दुनिया के अंदर खाद्य वितरण का सबसे बड़ा कार्यक्रम था।
सीएम द्वारा उचित दर विक्रेताओं के लाभांश को 70 से 90 किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपील किया कि हर जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचे जो उसके हकदार है। कार्यक्रम के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार मे हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा  कि उचित दर विक्रेताओं के लाभांश में वृद्धि  सावन के पहले दिन का  उपहार है। ई पॉज मशीन के बारे में उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पारदर्शिता आयेगी।
फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा की कोटेदारों की जिम्मेदारी तब बढ़ जाती है जब गांव में बहुत सारे कार्य आप के माध्यम से हो। उन्होंने कहा कि गरीब और अभावग्रस्त को राशन देकर आप पुण्य का कार्य करते हैं। तकनीक के माध्यम से जोड़कर पात्र व्यक्तियों को राशन दिलवाने के लिए सरकार के प्रयास में सहयोग करने की अपील की।  कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र ने कहा कि देश के हर विभाग में परिवर्तन हो चुका था लेकिन लगता नहीं था कि राशन की दुकानों से भ्रष्टाचार खत्म होगा। किंतु केंद्र व प्रदेश सरकार की व्यवस्था के माध्यम से यह भ्रष्टाचार कम हुआ है। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी देवीदयाल वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, डिप्टी आरएमओ विनय प्रताप सिंह, अन्य अधिकारीगण,  कर्मचारी व कोटेदार मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here