अन्नदान सर्वश्रेष्ठ दान होता है– सीएमएस डॉ एस के गोयल

0
124

अवधनामा संवाददाता

जिला अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों को पहुँच रही “राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की थाली।

सुल्तानपुर। मंहगाई के दौर में जहाँ खाद्य पदार्थ की चीजें महंगी होती जा रही है,वही जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा निरन्तर सप्ताह में एक दिन करीब 300 भूखे जरूरतमन्दों को बिना सरकारी सहायता के निःशुल्क भोजन करा रही है। संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में प्रत्येक गुरुवार को जिला अस्पताल व महिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन परिसर में मरीजो,तीमारदारों ,यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को निःशुल्क रसोई के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम में भोजन वितरण का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम जिला चिकित्सालय के *मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के गोयल ने 250 जरूरतमन्दों को दाल,सब्जी रोटी चावल की थाली सौंप कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।उन्होंने राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा संचालित निःशुल्क भोजन वितरण की सराहना करते हुए कहा कि भूखे जरूरतमन्दों को पेट भर भोजन कराना पुनीत कार्य है अन्नदान सर्वश्रेष्ठ दान होता है।
संघ के सिकन्दर वर्मा ने बताया कि निःशुल्क रसोई में धीरे -धीरे नगर के सैकड़ो हाथ इन गरीबो जरूरतमन्दों को भोजन कराने के लिये आगे बढ़ने लगे है।जिस तरह समाज के लोग संघ के साथ जुड़ रहे है एक कारवां बनता जा रहा है।
अध्यक्ष मेराज खान ने कहा कि संघ से जुड़े लोगों को निःस्वार्थ सेवाभाव की समाज सेवा देख कर प्रतिष्ठित लोगो में सेवा की भावना जागृत हुई है वे भी अपना सहयोग देना शुरू कर दिया है।सभी सहयोगियों का बहुत -बहुत आभार प्रकट करते है।
कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगियों में निज़ाम खान,इस्लाम अहमद पप्पू, चुन्ने, नफ़ीसा खान, डॉ0 शादाब खान डॉ रीतेश सिंह,, एडवोकेट मोइन अहमद,वैद्यनाथ प्रजापति,माता प्रसाद जायसवाल, सोहराब खान, नाज़ खान ,दिलशाद खान ,डीके पप्पू अल्लन खान ,असद खान, दीप चन्द्र जायसवाल , दिव्यांश विक्रम सिंह, राजू मिश्रा राज टेंट हाउस,रिजवान अंसारी, शैलेन्द्र यादव,शफीक सुल्तानपुरी ,ज़ुल्फ़िक़ार जुल्फी,लईक अहमद ,राशिद खान, मुहम्मद मुज़तबा अंसारी ,ज़ाकिर भोलू ,कुँवर दुर्वेश इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here