फॉगिंग अभियान: मंडलायुक्त व नगरायुक्त ने दिखारी हरी झंडी

0
56

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर निगम ने युद्ध स्तर पर फागिंग, मेलाथियान, एंटी लार्वा व चूना आदि छिड़काव का अभियान शुरु कर दिया है। शुक्रवार की शाम मंडलायुक्त डॉ लोकेश एम व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर हरी मंदिर रोड से फॉगिंग वाहनों को रवाना किया। इससे पहले वार्डाे में सफाई के साथ ही एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया। आस पास के जिलों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ब्रहस्पतिवार की देर शाम मेयर संजीव वालिया ने अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक कर डंेगू के प्रकोप को सहारनपुर में बढ़ने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
मेयर संजीव वालिया के निर्देशों के अनुक्रम में निगम ने शुक्रवार से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरु कर दिया। आवास स्थित हरी मंदिर रोड से मंडलायुक्त डॉ लोकेश एम व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर फॉगिंग वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व इंद्रपाल, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़, निगम की उपसभापति पार्षद कंचन धवन व सुरेन्द्र धवन आदि भी मौजूद रहे।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर आज शहर के माहीपुरा हुसैन बस्ती के पास, सड़क दूधली पानी की टंकी के पास, पुंवारका ब्लॉक के सामने, आकाशपुरम, देवपुरम, चकहरेटी, ढमोला नदी के आसपास, राधा विहार कॉलोनी,चंद्रलोक कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी, बाल्मीकी बस्ती ढमोला नदीके पास , रानी बाजार, निसार रोड, रायवाला, दामोदर पुरी, दाबकी गांव, हिम्मत कॉलोनी, गड्ढ़ा कॉलोनी,टैगोर गॉर्डन, कपिल विहार, इंदिरा कॉलोनी, काशीराम कॉलोनी व भट्टा कॉलोनी सहित अनेक कॉलोनियों व जल भराव वाले क्षेत्रों और उनके आस पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई के अलावा, चूना व एंटीलार्वा आदि का छिड़काव किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here