हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में धुंध, 11-12 नवंबर काे बरसेंगे बादल

0
83

हिमाचल प्रदेश के मैदानी हिस्सों में धुंध का प्रकाेप शुरू हो गई है। इससे कई इलाकाें में दृश्यता कम हुई और इसका असर सड़क यातायात पर पड़ा है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और सुंदरनगर में बुधवार की सुबह धुंध से दृश्यता गिरकर दाे साै मीटर पहुंच गई है। उधर, राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन-चार दिन राज्यभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। 11 व 12 नवंबर को मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। इससे ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी-भरमौर जैसे जनजातीय इलाकों में बर्फबारी होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। प्रदेश में पिछले एक माह से अधिक से ड्राई स्पैल चल रहा है और लोग बारिश व बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रह हैं। बादलों के न बरसने से गेहूं की बिजाई में विलंब हुआ है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में बीते 2 अक्टूबर को मानसून की विदाई के बाद बारिश नहीं हुई है। अक्टूबर में सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश हुई, वहीं नवंबर महीना भी शुष्क बना हुआ है।

लाहौल-स्पीति का पारा माइनस में, जमने लगे प्राकृतिक जलस्राेत

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां रात का पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है और प्राकृतिक जल स़्त्रोतों, नदी-नालों व झरनों का पानी जमना शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति जिला का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान -1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी जिला के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री, केलांग में 3.5 डिग्री और समधो में 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य जिलों के प्रमुख शहरों के तापमान पर नजर डालें, तो शिमला व सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री, भुंतर में 9.2 डिग्री, धर्मशाला में 13.5 डिग्री, उना में 9.8 डिग्री, नाहन में 16.1 डिग्री, पालमपुर में 10.5 डिग्री, सोलन में 10.6 डिग्री, मनाली में 7.6 डिग्री, कांगड़ा में 12.6 डिग्री, मंडी में 14.6 डिग्री, बिलासपुर में 15.1 डिग्री, हमीरपुर में 13.1 डिग्री, चंबा में 12.2 डिग्री, डल्हौजी में 11.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 12.7 डिग्री, कुफरी में 9.5 डिग्री, नारकंडा में 8 डिग्री, भरमौर में 10.9 डिग्री, रिकांगपिओ में 8.9 डिग्री, सियोबाग में 6.8 डिग्री, धौलाकूआं में 15.5 डिग्री, बरठीं में 13.8 उिग्री, कसौली में 12.9 डिग्री, पांवटा साहिब में 19 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 15 डिग्री, मशोबरा में 10.2 डिग्री, नेरी में 16.8 डिग्री, सैंज में 10.7 डिग्री और बजुआरा में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here