सुकरौली में कोहरे का कहर, आपस में टकराए आठ गाड़ियां

0
53
कई चालक व उप चालक हुए घायल, एक लैन घंटों रहा जाम
हाटा, कुशीनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सुकरौली के पास कोहरे का कहर देखा गया। घने कोहरे के बीच हाईवे पर आपस में एक-एक करके आठ गाड़ियां टकरा गए। इस हादसे से कई चलाक व उपचालक घायल हो गए पुलिस की मदद से चालकों को बाहर निकाला गया तथा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
शनिवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली में घने कोहरे के बीच एक लैन पर एक-एक करके आठ गाड़ियां आपस में टकराते रहे। दो ट्रैकों के बीच एक बाइक सवार भी फंसकर बुरी तरह घायल हो गया। वाहनों की टक्कर में एक लम्बी दूरी का प्राइवेट बस भी शामिल है। बताया जा रहा था कि दो सौ मीटर की दूरी में करीब आठ वाहन टकराते रहे। इस हादसे में कई चालक व उप चालक केबिन में फंसकर घायल हो गए। ये सब हादसा देख कस्बे के लोग इकठ्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दिए। मौके से पहुंचे पुलिस ने केबिन में फंसे चालक व उप चालकों को लोगों की मदद से बाहर निकला और अस्पताल भर्ती कराया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई और लैन घंटों तक जाम रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here