अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया /आज़मगढ़। (Atraulia / Azamgarh) कोरोना जैसे महामारी को समाप्त करने के लिए छात्र संघ ने किया सराहनीय कार्य। क्षेत्र के भवनाथपुर चौराहा, शान्ति नगर चौराहा, सम्मोमाता मन्दिर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छात्रसंघ के सुमित भार्गव, शुभम मौर्या, सुधांशु ओझा, उत्कर्ष पाण्डेय, मनीष सिंह आदि ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से अभियान चलाकर सेनेटराइजर किया गया। साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। तथा कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए साफ सफाई रखने , सोशल डिस्टेंसन्सिन का पालन करने , मास्क लगाने व बार बार हाथ धोने तथा योगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया गया। संघ के सुमित भार्गव ने कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है। बल्कि लोगों के लापरवाही के कारण इसका वायरस प्रत्येक गांव में पहुंच गया है। इस लिए सबकी जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करना चाहिए तभी हम कोरोना की जंग जीत सकते हैं।
Also read