Thursday, March 20, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurसीएम के पहल पर सहजनवा में बनेगा फ्लाईओवर, केन्द्रीय मंत्री से मिले...

सीएम के पहल पर सहजनवा में बनेगा फ्लाईओवर, केन्द्रीय मंत्री से मिले सासंद विधाय

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहल से सहजनवा में फ्लाईओवर बनेगा।जिसको लेकर सदर सांसद रविकिशन शुक्ल व सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल ने बुधवार को दिल्ली में सङक एवं केन्द्रीय सङक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात किया।हाइवे पर बोक्टा से सहजनवा तक फ्लाईओवर बनाने के लिए पत्रक सौंपा।केन्द्रीय मंत्री ने जल्द ही मांग पूरा करने का आश्वासन भी दिया।फ्लाईओवर निर्माण से हाइवे पर आवागमन का सुलभ हो जायेगा।
सीएम योगी के नेतृत्व सहजनवा विधान सभा विकास पर विकास कर रहा है।सीएम के प्रयास से सहजनवा में जल्द फ्लाईओवर का निर्माण भी शुरू होगा।जिसके तहत सासंद व सहजनवा विधायक ने केन्द्रीय मंत्री से मिलकर पत्रक सौंपकर बताया गोरखपुर के सहजनवाँ में एन.एच. 27 गोरखपुर से लखनऊ को जाती है। एन.एच. 27 के दोनों तरफ पूर्वाचल का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र गीडा बसा हुआ  है।हाइवे के दोनों तरफ कई डिग्री कालेज, महिला डिग्री कालेज, सहजनवाँ बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर , अनेक  बड़े होटल, मिनी स्टेडियम और अटल आवासीय विद्यालय आदि स्थित है।
जिसके कारण प्रतिदिन लाखों लोगों का आवागमन रहता है। यहाँ अनेक बड़ी-बड़ी अन्तराष्ट्रीय कम्पनियाँ कार्यरत है।सेक्टर 22में ट्रांसपोर्टनगर स्थानों पर आए दिन भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण हमेशा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।काफी दिनों से जीरो प्वाइंट से सहजनवा तक सभी कट बन्द होने से स्थानीय व बाहरी लोगों व शिक्षक एवं विद्यार्थीयों को आठ दस किलोमीटर घूमकर लेन बदलना पङता है।परिवहन मंत्री को सासंद व विधायक ने फ्लाईओवर निर्माण की मांग करते हुए पत्रक सौंपा।जिसपर मंत्री ने जल्द उनकी मांग पूरी करने आश्वासन दिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular